भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी सिटी के एक निजी पैलेस में जादोबंसी सैनी राजपूत महासभा द्वारा समारोह का आयोजन किया...

Bhaskar News Network | Last Modified - Jun 26, 2018, 01:50 PM IST

पंजाब और पश्चिमोत्तर हरियाणा के सैनी यदुवंशी राजपूत भाईचारे का अभिन्न अंग हैं : डॉ. धीरेंदर

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी 

सिटी के एक निजी पैलेस में जादोबंसी सैनी राजपूत महासभा द्वारा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डाॅ. धीरेंद्र सिंह जादौन का स्वागत किया गया। महासभा पंजाब, जम्मू और पश्चिमोत्तर हरियाणा की क्षत्रिय सैनी बिरादरी का प्रतिनिधत्व करती है। इस मौके पर दक्षिण पंजाब की मालवा सैनी सभा और दोआबा की सैनी जाग्रति मंच के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। समारोह में डॉ. जादौन ने पंजाब और हरियाणा के शुद्ध यदुवंशी सैनियों को उनके गौरवपूर्ण इतिहास का स्मरण दिलाते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बसने वाले यदुवंशी जादौन, तंवर और भाटी राजपूतों की ही विशुद्ध शाखा हैं, जोकि मध्यकालीन भारत के पंजाब में तुर्क सेनाओं के साथ निरंतर युद्ध की परिस्थिति में राजपूत मुख्यधारा से टूट गए थे। इस मौके पर डॉ. जादौन ने सैनी बिरादरी के नवयुवकों को उनके पूर्वजों की ख्याति और उनके बलिदान का स्मरण कराते हुए कहा कि आज के संदर्भ में निष्काम समाज सेवा द्वारा ही उनके यदुवंशी पूर्वजों के आदर्शों का पालन किया जा सकता है। इसके उपरांत पंजाब और पश्चिमोत्तर हरियाणा के सैनी क्षत्रिय भाईचारे का प्रतिनिधत्व करते हुए कुलवंत सिंह सैनी ने सिख पंथ में सैनी बिरादरी द्वारा दिए गए सैनिक और आध्यात्मिक योगदान पर भी प्रकाश डाला। 

URL: https://www.bhaskar.com/harayana/ambala/news/latest-ambala-news-135003-2050808.html


जादोबंसी सैनी राजपूत महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ करते डॉ. धीरेंद्र सिंह



Editorial Staff Saini Online,
Jun 30, 2018, 1:25 PM
v.1